Home » पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे फतेहपुर सीकरी सांसद, मरीजों का जाना हाल-चाल

पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे फतेहपुर सीकरी सांसद, मरीजों का जाना हाल-चाल

by admin
Fatehpur Sikri MP arrived to inspect Pinahat health center, patients' well being

आगरा जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में फैल रहे वायरल बुखार से कई बच्चों की मौत हो चुकी है। तो वहीं औचक निरीक्षण करने फतेहपुर सीकरी सांसद पिनाहट सीएचसी केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को देखा और मरीजों का हालचाल जाना।

आपको बता दें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में तेजी से फैल रहे संदिग्ध वायरल बुखार को लेकर क्षेत्र में कई बच्चों की बुखार के चलते मौत हो गई है।जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गांव गांव बुखार के चलते चारपाइयां बिछी हुई है। निजी अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखने को मिल रही है। संदिग्ध वायरल बुखार के चलते अब तक 25 मासूम बच्चों सहित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। जिस पर ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा गांव गांव स्वास्थ्य कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और दवा वितरण की जा रही है।साथ ही लोगों को साफ सफाई व्यवस्था रखने एवं जलभराव ना हो जिसके लिए जागरूक किया जा रहा है।

बुधवार को फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने स्वास्थ सेवाओं के बारे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र पर दवा एवं मशीनी सेवाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती बुखार से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना और उनसे सुविधाओं के बारे में भी पूछा। जिस पर वह संतुष्ट दिखे।वहीं अस्पताल में मौजूद तीमारदारों एवं ग्रामीणों से उन्होंने अपील की कि घर में बच्चों और अपने आप को कपड़े पहन कर अपने शरीर को ढक कर रखें।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे इलाज एवं सेवाओं के बारे में समझे। जलभराव की स्थिति को ना होने दें। किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्रामीणों को भी जागरूक होना पड़ेगा। वहीं सांसद ने स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Related Articles