Home » फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद के कॉलेज के सामने से एटीएम को ले उड़े चोर

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद के कॉलेज के सामने से एटीएम को ले उड़े चोर

by pawan sharma

आगरा। अज्ञात चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि इन चोरों ने पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। इसलिए तो यह चोर बैखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब इन चोरो के हौंसले इतने बुलंद है कि यह अपराधी आम जनमानस तो दूर जन प्रतिनिधि, सांसद और विधायकों को भी नही छोड़ रहे है।

मामला आगरा जयपुर हाईवे स्थित किरावली के समीप का है। अज्ञात चोरों ने रोड पर लगे एटीएम को निशाना बनाया। इस एटीएम पर गार्ड की व्यवस्था ना होने की वजह से चोर एटीएम को ही उड़ा ले गए। बता दे यह एटीएम वर्तमान सांसद चौधरी बाबूलाल के रघुनाथ सिंह महाविद्यालय के गेट पर मौजूद है। इस एटीएम पर रात में कोई गार्ड ड्यूटी पर नही रहता है और रात में ही चोरों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

सुबह एटीएम लूटने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और जांच पड़ताल शुरु कर दी। पुलिस को करीब 10 किलोमीटर दूर खेतों में एटीएम खुला पड़ा मिला जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने दिन में ड्यूटी पर तैनात गार्ड रंजीत सिंह से पूछताछ की। उसने बताया कि जब वह सुबह ड्यूटी आया तो उसने एटीएम को टूटा देखा और अपने मालिक को खबर की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस क्षेत्र में आए दिन अप्रिय घटनाये बढ़ रही है जिसने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Comment