Home » फतेहाबाद में सड़क पार करते बालक को इको गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

फतेहाबाद में सड़क पार करते बालक को इको गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

by pawan sharma

फतेहाबाद फिरोजाबाद रोड पर आज ग्राम पुट पुरा के पास फतेहाबाद की ओर से आ रही एक इको गाड़ी ने सड़क पार कर रहे बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी सवार टक्कर मारता हुआ भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 8 बजे ग्राम पुरा निवासी धर्मेंद्र का 4 वर्षीय पुत्र सड़क पार कर रहा था। तभी फतेहाबाद की ओर से एक तेज गति से आ रही इको गाड़ी ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गईं। इस दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने फतेहाबाद फिरोजाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया।

वहीं सूचना पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझा कर जाम खुलवाया।

Related Articles

Leave a Comment