Home » किसान के घर चोरों ने किए हाथ साफ़, लाखों के आभूषण सहित नक़दी ले उड़े

किसान के घर चोरों ने किए हाथ साफ़, लाखों के आभूषण सहित नक़दी ले उड़े

by admin

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव भरापुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बीती रात अज्ञात चोरों ने किसान मुकेश कुमार पुत्र जयपाल सिंह के घर को अपना निशाना बनाया। चोर घर से सोने चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित किसान को सुबह हुई। घर का सामान बिखरा देखकर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की और पीड़ित से तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

पीड़ित किसान ने बताया कि वो परिवार सहित अपने घर में सो रहा था। आधी रात को अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि चोर छत के रास्ते से अंदर आए और घर के मुख्य द्वार के दरवाजे को बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की जानकारी सुबह उठने पर हुई जब घर का सामान चारों ओर बिखरा हुआ था और घर के संदूक व अलमारी के दरवाजे टूटे हुए थे।

पीड़ित ने बताया कि चोर उसके घर में रखे लाखों रुपए के सोने के आभूषण और 50 हज़ार रूपये नगद लेकर फरार हो गये। पीड़ित किसान ने घटना की जानकारी थाना फतेहाबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment