Home » किसान के घर में लगी आग, छप्पर में मौजूद पशु आये चपेट में

किसान के घर में लगी आग, छप्पर में मौजूद पशु आये चपेट में

by admin

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्हाईपुरा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात कारणों से एक किसान के घर में अचानक से आग लग गई। घर के छप्पर में लगी आग को देखकर घर मे मौजूद लोगों में बाहर की ओर दौड़ लगाई और इसकी सूचना लोगो को दी। लोगों जब तक बचाव के लिए पहुँचे, घर का छप्पर पूरा जल गया और भैंस झुलस गयी। लोगों ने तुरंत पशुओं को बाहर निकाला और सुलगती आग को पानी डालकर बुझाया।

घटना मंगलवार दोपहर की है। क्षेत्र में कप्तान नाम का किसान रहता है। पीड़ित ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ खेत पर फसल काटने के लिए गया था और पीछे से घर के छप्पर में आग लग गयी। इस घटना में उसके पशु झुलस गये और छप्पर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग बुझ पाई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित का कहना है कि आग कैसे लगी यह उसे नही मालूम लेकिन आग लगने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles