Home » मेलजोल बढ़ाने में माहिर ये चार शातिर, इनसे रहें सावधान

मेलजोल बढ़ाने में माहिर ये चार शातिर, इनसे रहें सावधान

by pawan sharma

आगरा। चलती ट्रेनों और प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर उनके खानपान की वस्तुओं और पेयजल पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके सामान की चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्य जीआरपी आगरा फोर्ट के हत्थे चढ़ गए है। जीआरपी आगरा फोर्ट ने शातिर चोरों को फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के समीप से गिरफ्तार किया है।

जीआरपी आगरा फोर्ट ने इन चारों चोरो से 70 स्मार्टफोन और नशीला पाउडर बरामद किया है। इस पाउडर के माध्यम से ही यह इस घटना को अंजाम देते थे।

इस सम्बन्ध में SP रेलवे नितिन तिवारी ने प्रेस वार्ता की और पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी रेलवे ने बताया कि ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ इस समय विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के माध्यम से जीआरपी की टीमें स्टेशन और ट्रेनों में सक्रिय है। इस गिरोह की तलाश जीआरपी को काफी दिनों से थी और जीआरपी फोर्ट ने काफी मशक्कत के बाद इस गिरोह के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है।

फिलहाल जीआरपी ने इन चारों शातिर चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं जिससे ट्रेनों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Comment