Home » Farmer Protest: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर ट्रॉली से दिल्ली पहुंचने की किसानों ने भरी हुंकार, रिहर्सल जारी

Farmer Protest: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर ट्रॉली से दिल्ली पहुंचने की किसानों ने भरी हुंकार, रिहर्सल जारी

by admin
Farmer Protest: Farmers chant to reach Delhi by tractor trolley on Republic Day, rehearsal continues

Mathura. कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित देश भर का किसान इस बार ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गणतंत्र दिवस पर दिल्ली पहुंचने वाला है। इसके लिए किसान यूनियन ने पहले से ही देश भर के किसानों से आह्वान कर रखा है और इसी आव्हान का असर है कि किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ दिल्ली पहुंचने और गणतंत्र दिवस में ट्रैक्टर ट्रॉली से शिरकत करने के लिए रिहर्सल करने में जुट गए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा मथुरा की सड़कों पर देखने को मिल रहा है भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ गणतंत्र दिवस पर दिल्ली कूच करने की रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ सड़कों पर रिहर्सल करने का यह नजारा मथुरा के की जाजमपट्टी क्षेत्र का है। यहाँ पर कृषि कानून के विरोध में भारी तादाद में किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एकत्रित हुए और फिर गोवर्धन ब्लॉक तक ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कूच किया। किसानों ने कृषि कानूनों के प्रति अपनी नाराजगी जताई तो यह भी जता दिया कि कृषि कानूनों के रद्द किए जाने से कम उन्हें अब कुछ और नहीं चाहिए। अपनी इस मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा

Farmer Protest: Farmers chant to reach Delhi by tractor trolley on Republic Day, rehearsal continues

किसान विरोधी काले कानून को लेकर के भारत के किसानों में केंद्र व प्रदेश की सरकारों के प्रति बहुत बड़ा रोष है। पिछले दिनों ब्रज क्षेत्र से सांसद हेमा मालिनी ने कहा था कि इस कानून से मथुरा जनपद के किसानो को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जनपद में हजारों किसानों ने ट्रैक्टरों ट्राली के साथ रैली निकालकर के मथुरा सांसद के आंखों के ऊपर चढ़े हुए उस काले चश्मे को व पर्दे को हटा दिया जो इस बात को कहां करती है कि किसानों को इस कानून से कोई दिक्कत नहीं है।

ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ रैली निकालने वाले किसानों का कहना था कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को उन सभी को दिल्ली पहुंचना है दिल्ली की परेड में शिरकत करनी है इसीलिए तो ट्रैक्टर तालियों के साथ परेड के लिए रिहर्सल की जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि यह तो सिर्फ एक रिहर्सल है पूरी पिक्चर दो 26 जनवरी को ही दिल्ली मैं दिखाई देगी भारी संख्या में मथुरा से दिल्ली जाने को तैयार बैठा है

भारी संख्या में सड़कों पर किसानों के एकत्रित होने और ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ रैली निकालने की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुँचकर किसानों बात को गंभीरता से सुना और ज्ञापन के माध्यम से उनकी बात को अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।

ट्रैक्टर रैली में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान, मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार, मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश परिहार, प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल परिहार ,संगठन सलाहकार समिति से तुरिया नंद महाराज उर्फ महेश परिहार, चंद्रभान ,द्रोणाचार्य सह मंत्री आगरा मंडल, वेद वीर सिंह तहसील अध्यक्ष गोबर्दन, राजपाल तहसील महासचिब गोवर्धन ,करुआ सिंह प्रचार मंत्री उत्तर प्रदेश, सुभाष वीरपाल योगेश , जगमोहन , छम्मी लाल गिरराज परिहार, गुड्डू चौधरी पवन कुमार, नेत्रपाल, सौरभ संजय सिंह, खेमचंद भगत जी, दिगंबर सिंह सहित भारी संख्या में किसान सरदारी अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली के साथ शामिल हुए।

रिपोर्टर जीवन दीप

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles