Home » पुलिस हिरासत में मौत पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत – ‘जब सरकार ने तय की मौत की कीमत तो सिर्फ 10 लाख क्यों’

पुलिस हिरासत में मौत पर बोले किसान नेता राकेश टिकैत – ‘जब सरकार ने तय की मौत की कीमत तो सिर्फ 10 लाख क्यों’

by admin
Farmer leader Rakesh Tikait said on death in police custody - 'When the government has fixed the price of death then why only 10 lakhs'

आगरा। आज सोमवार को किसान नेता राकेश टिकैत आगरा आए। किसान नेता राकेश टिकैत के आगरा आने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया। किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ में मृतक अरुण के घर पहुंचे। मृतक अरुण के घर पहुंचे राकेश टिकैत ने परिवार के लोगों से वार्ता की और मृतक के परिवारीजनों को सांत्वना दी।

वार्ता के बाद राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर हमलावर हुए और कहा कि मृतक अरुण के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवजा उचित नहीं है। जब सरकार ने सरकारी मौत की रकम तय कर ही दी है तो फिर और उनके परिवार को भी 40 से 45 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। एक सरकारी नौकरी और प्रशासन परिवार के एक सदस्य को प्राइवेट नौकरी भी दे।

किसान नेता राकेश टिकैत प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमलावर हो रहे थे। किसान हित में आंदोलन करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है यह आंदोलन संघर्ष से समाधान तक जारी रहेगा।

राकेश टिकट का कहना है कि यह सरकार उद्योगपतियों की सरकार है। यह सरकार मोदी और अडानी की सरकार है। गांव के बुजुर्ग कहते थे कि सरकार को गांव में मत घुसने देना। सरकार गांव में घुस चुकी है। सब कुछ बेच दिया गया है। सरकार आने वाले दिनों में अब यह तय करेगी कि जिस आदमी को जितनी भूख होगी उतना ही अन्न दिया जाएगा। केंद्र सरकार पर हमला बोलने वाले राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसान योगी सरकार का भी पुरजोर विरोध करेगा।

Related Articles