Home » संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने की आत्महत्या, कर्ज में डूबा था किसान

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान ने की आत्महत्या, कर्ज में डूबा था किसान

by admin

आगरा। हिंगोट खेड़ा गांव में आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने गए किसान का शव गुरुवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खंभे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव हिंगोट खेड़ा निवासी किसान राकेश पुत्र उदयराज गांव के ही पूर्व प्रधान गंगादयाल का खेत बटाई पर लेकर कार्य रहा था। परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम को किसान आवारा पशुओं से खेत की रखवाली करने के लिए गया था लेकिन गुरुवार सुबह खेत की पड़ी झोपड़ी के खंभे पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि किसान बटाई पर खेती कर रहा था जिसे दर्जनों की संख्या में घूम रहे आवारा पशुओं के झुंड ने पूरी तरह उजाड़ दिया था। इतना ही नही मृतक किसान कर्ज में भी डूबा हुआ था जिससे वो परेशान था।

मृतक के परिजनों का कहना था कि राकेश गुरुवार सुबह घर नहीं पहुंचे तो उन्हें चिंता हुई। पूछताछ कर ही रहे थे तभी पड़ोसीे किसानो ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। खेत पर पहुंचे तो देखा कि राकेश का शव खंभे पर फांसी के फंदे लटका हुआ था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles