फतेहााबद। तहसील का प्रख्यात सती मेला बुद्घवार से शुरू हो गया। पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सती यशोदा देवी मंदिर पर जाकर माता की मनौती मांगी। दो दिवसीय मेले में दूर दराज से भक्तगण आते हैं तथा माता के दरबार में मत्था टेकते हैं।
बुधवार को विधायक जितेंद्र वर्मा की पत्नी राधा वर्मा ने सती यशोदा देवी के दरबार में मत्था टेका। उन्होंने कहा कि मेला हमारी आस्था का प्रतीक है, इन्हें हमें सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर पर पूजा अर्चना भी की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलामंत्री बबिता चौहान, मयंक जादौन, अजय जादौन, दयाराम कुशवाह, लाखन सिंह कुशवाह, ठाकुर सतीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मेले में दूर दराज से आये भक्तों ने नेजा चढाया तथा मनौती मांगी। इस दौरान इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित मय फोर्स मौके पर डटे रहे।