Home » श्री पटना साहिब के लिए आगरा से रवाना हुआ 60 श्रद्धालुओं का जत्था

श्री पटना साहिब के लिए आगरा से रवाना हुआ 60 श्रद्धालुओं का जत्था

by admin

आगरा। सोमवार को गुरुद्वारा गुरु का बाग मधु नगर प्रबंधक कमेटी के विशेष सहयोग से श्री पटना साहिब की तीर्थ यात्रा के लिए 60 श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हो गया। श्री पटना साहिब के दर्शन के लिए जाने से पहले जत्थे में शामिल सभी लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेका और फिर दशम पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जन्म स्थली श्री पटना साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुए।

इस अवसर श्री पटना साहिब के दर्शन के लिए जा रहे इस जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालुओं को गुरद्वारा प्रधान नरेंद्र सिंह लालिया, सेक्रेटरी अरजिंदर पाल सिंह, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, बलविंदर सिंह मक्कर और प्रबंधक कमेटी द्वारा तीर्थ यात्रा पर जा रहे सभी यात्रियों को गुरु का सरोपा भेंट किया गया और पुष्प वर्षा कर तीर्थ यात्रियों के जत्थे को रवाना किया गया।

इस जत्थे की अगुवाई कर रहे अमरजीत सिंह वाधवा ने बताया कि श्री पटना साहिब के दर्शन को लेकर सभी उत्साहित है। यह धार्मिक यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस जत्थे में 60 श्रद्धालु शामिल हैं और कुछ लोग तो पहली बार दर्शन के लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment