Home » नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री पर छापा मार 12 लोगों को दबोचा, मुख्य आरोपी फ़रार

नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री पर छापा मार 12 लोगों को दबोचा, मुख्य आरोपी फ़रार

by admin
Fake Mobil Oil factory raided, 12 people arrested, main accused absconding

Agra. बुधवार को आगरा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी। आगरा पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल की संचालित फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान हजारों लीटर नकली ऑयल बरामद किया, साथ ही ब्रांडेड मोबिल ऑयल कंपनियों के खाली डिब्बे व अन्य सामान बरामद किया। इस दौरान 12 लोगों को हिरासत में लिया गया जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

घटना थाना खंदौली के नंदलालपुर की है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को फैक्ट्री में देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाने को इधर उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से पहले ही घेराबंदी कर रखी थी, लगभग 12 लोगों को हिरासत में लिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से नकली ऑयल बनाने के उपकरण व अन्य सामानों के साथ-साथ ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बे भी बरामद किए जिनके अंदर नकली ऑयल भर के बाजारों में सप्लाई किया जाता था। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने टैंपो भी कब्जे में लिया जिसमें नकली मोबिल ऑयल भरा हुआ था।

बताया जाता है कि इस फैक्ट्री का मालिक शाहरुख नाम का व्यक्ति है जो नकली मोबिल ऑल तैयार करता है और नामचीन कंपनियों के डिब्बों में ऑयल भरकर बाजारों में सप्लाई करता था। इसके लिए खुद शाहरुख नामचीन कंपनियों के एजेंट के रूप में कार्य करता है और नकली ऑयल सप्लाई करता है। मुख्य आरोपी शाहरुख अभी फरार है जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल इस फैक्ट्री से जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles