Home » नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, 20 लाख की शराब के साथ सात आरोपी गिरफ्तार

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, 20 लाख की शराब के साथ सात आरोपी गिरफ्तार

by admin
Fake liquor factory raided, seven accused arrested with liquor worth 20 lakhs

आगरा। फतेहाबाद पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम भीकनपुर के जंगल में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान मौके से 2600 लीटर शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। 7 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो लोग भागने में सफल रहे। शराब तथा उपकरणों की कीमत करीब ₹20 लाख बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की क्षेत्र के ग्राम बरीपुरा फतेहाबाद निवासी गुड्डू उर्फ राधा मोहन पुत्र हरी बाबू अपने साथियों के साथ भी भीकन पुर के जंगल में साइकिल ट्रैक के पास एक बाड़े में जहरीली नकली शराब मिलावट करके बना बना रहा है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करने के लिए टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर 9 लोग काम कर रहे थे जिनमें से कुछ लोगों में शराब भर रहे थे, कुछ लेवल पैकिंग का काम कर रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर मौके से 2600 लीटर तैयार अवैध नकली शराब, एक टिल्लू पंप, एक पैकिंग सीलिंग की मशीन, 3000 खाली प्लास्टिक के पावे, 20 किलोग्राम ढक्कन, स्प्रेट, यूरिया आदि सामान बरामद किया। नकली शराब की कीमत करीब ₹15 लाख तथा उपकरणों की कीमत ₹5 लाख बताई जा रही है।

पुलिस ने मौके से रिंकू पुत्र बलवान सिंह निवासी आटा थाना समलखा पानीपत हरियाणा, प्रदीप पुत्र माखन सिंह निवासी पीढ़ारा, संजय निषाद पुत्र हरी बाबू निवासी ग्राम बरिपुरा फतेहाबाद, गुरमीत पुत्र रामपाल निवासी कैथल हरियाणा, दीपक पुत्र धर्मपाल निवासी जींद हरियाणा,अमित पुत्र सोमदत्त निवासी जींद हरियाणा, साहिल पुत्र करण सिंह निवासी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। गुड्डू उर्फ राधा मोहन पुत्र हरी बाबू निवासी बरी पुरा, सोनू पुत्र बनवारी निवासी सफीपुर लाइनपार फिरोजाबाद भाग गए।

Related Articles