Home » आमने-सामने से कार की हुई भिड़ंत, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

आमने-सामने से कार की हुई भिड़ंत, दो की मौत, आधा दर्जन घायल

by admin
Face to face car collision, two killed, half a dozen injured

आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई अरेला के पास आगरा-बाह मार्ग पर इनोवा एवं स्विफ्ट कार में आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों कारों में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कारों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई अरेला के पास सोमवार शाम को आगरा बाह मार्ग पर धर्म कांटा के सामने आगरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार में तेज रफ्तार अनियंत्रित इनोवा ने सामने से टक्कर मार दी जिससे भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों कारों में सवार चालकों साहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद कारों की खिड़कियां काटकर बाहर निकाला।

स्विफ्ट कार में सवार घायल जितेंद्र पुत्र गोपाल उम्र करीब 59 वर्ष, राहुल पुत्र जितेंद्र उम्र करीब 24 वर्ष, मालती देवी पत्नी जितेंद्र उम्र करीब 57 वर्ष, अतुल पुत्र फुलेंद्र, कमला देवी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सरन नगर दयालबाग थाना न्यू आगरा एवं इनोवा कार सवार चालक रविंद्र पुत्र हरि सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जगजीत नगर शमशाबाद रोड आगरा गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा आगरा के एसएन अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया। परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई क्षतिग्रस्त गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मौके पर विधिक कार्रवाई की तो वहीं एसएन अस्पताल में इलाज को भर्ती व्यक्ति स्विफ्ट में सवार जितेंद्र पुत्र रामगोपाल एवं इनोवा कार चालक रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज गंभीर अवस्था में जारी बताया गया है।

Face to face car collision, two killed, half a dozen injured

थाना अध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह के मुताबिक स्विफ्ट कार सवार जितेंद्र अपने परिजनों के साथ अपने पुत्र राहुल की गोद भराई के लिए आगरा से जैतपुर कस्बा जा रहे थे। वहीं रविंद्र अपनी इनोवा कार बाह से आगरा घर वापस जारहा था। तभी थाना बसई अरेला के पास दोनों का रहे हैं आमने सामने से भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों व्यक्तियों की कोई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles