आगरा। एत्मादपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव मितावली में अवैध रूप से चल रहे ठेके पर छापा मारकर करीब 70 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को ₹7190 सहित गिरफ्तार किया है।
कोरोना को लेकर लग रही लॉकडाउन में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही शराब बिकना शुरू हो जाती है। एक दुकान से अवैध शराब बिकने की सूचना पर थाना एत्मादपुर पुलिस के एएसआई अमरसिंह चंदेल ने पुलिस टीम के साथ सोमवार सुबह 8:00 बजे छापा मारा जहां पर अवैध शराब की 90 पेटियां बरामद हुई। इसके साथ ही फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव नगला अमान निवासी अजय को गिरफ्तार किया है जिससे ₹7190 बरामद हुए हैं।
एसआई अमर सिंह चंदेल के अनुसार छापे के दौरान 29 पेटी और 43 पऊआ देसी शराब तथा अलग अलग ब्रांड की 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है, मौके से गिरफ्तार युवक के पास से ₹7190 बरामद किए गए हैं। शराब को ज़ब्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट