Home » घर की छतों से बरसे फ़ूल, तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का किया उत्साहवर्धन, देखें वीडियो

घर की छतों से बरसे फ़ूल, तालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का किया उत्साहवर्धन, देखें वीडियो

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना संक्रमित के मामलों में काफी इजाफा हो रहा है। इसे रोकने के लिए जहां एक तरफ जिला प्रशासन भरकस प्रयास करने में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन शहर में लागू लॉक डाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। क्षेत्रीय जनता कोरोना योद्धाओं के रूप में फ्लैग मार्च कर रही पुलिस जवानों के ऊपर फूल बरसा कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा यमुनापार क्षेत्र ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन में देखा गया।

लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटे छत्ता सीओ के नेतृत्व में जब पुलिस जवानों ने ट्रांस यमुना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया तो यहां क्षेत्रीय जनता ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घरों की छत और दरवाजे पर खड़े होकर पुलिस जवानों के ऊपर फूल बरसाए। वहीं युवाओं ने तालियां बजाकर और अपने हाथों में तख्तियां लेकर आगरा पुलिस को कोरोना योद्धा बताकर उनका उत्साहवर्धन किया। इतना ही नहीं लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

इस दौरान सीओ छत्ता उदय राज ने बताया कि कोरोना का संक्रमण ना फैले, इसके लिए केंद्र सरकार में पूरे देश में लॉक डाउन किया हुआ है। इसका सख्ती से पालन कराने के लिए हम लगातार क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। हमें जनता से काफी सहयोग मिल रहा है और जहां कहीं भी लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं तो उन्हें समझा-बुझाकर वापस घर भेजा जा रहा है।

Related Articles