Home » शिकोहाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ़्तार

शिकोहाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ़्तार

by admin

फिरोजाबाद। बीती रात गस्त कर रही शिकोहाबाद थाना पुलिस की थाना क्षेत्र की पेंटर वाली गली में गली में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस पर ही सीधे फायर कर दिए। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाशों से तमंचा बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ 307, पुलिस मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

घटना सोमवार देर रात की है। सीओ शिकोहाबाद अजय सिंह चौहान ने बताया कि दिवाली पर्व को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लगातार गस्त की जा रही है। गस्त के दौरान ही शिकोहाबाद थाने के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि आजाद पेंटर वाली गली में थाने से 500 मीटर दूर कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की भनक लगते ही और अपनी घेरावन्दी देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी बदमाशों की घेराबंदी कर जबाबी कार्यवाही को अंजाम दिया और दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लाई और उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद किया।

पकड़े गये बदमाश मोहित निवासी मीर खलील व सीटू निवासी सराय भरथरा सिरसागंज हाल निवासी यादव कालोनी है। शिव शिकोहाबाद अजय सिंह चौहान ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इनकी योजना के सफल होने से पहले ही थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Comment