Home » ताज़महल परिसर में महिला पुलिस ने किया ऐसा काम कि छलक उठी माँ की आँखें

ताज़महल परिसर में महिला पुलिस ने किया ऐसा काम कि छलक उठी माँ की आँखें

by admin

आगरा। ताजमहल का दीदार करने आये एक परिवार के उस समय हड़कंप मच गया जब उनकी 3 साल की बेटी अत्यधिक भीड़ के कारण बिछड़ गई। बेटी के बिछड़ जाने से मां का बुरा हाल था तो परिवार का हर व्यक्ति अपनी बेटी को ढूंढने में जुट गया। काफी देर तक बच्ची को ढूंढने के बाद जब परिवार को सफलता हाथ नहीं लगी तो परिवार के लोगों ने ताज सुरक्षा में तैनात पुलिस से मासूम बच्ची के बिछड़ जाने की शिकायत की।

पर्यटक की शिकायत को सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से लिया और बच्चे की खोजबीन में सभी जुट गए। पुलिस की एक साथ शुरू हुई खोजबीन के कारण मासूम बच्ची कुछ ही देर में मिल गई जिसे महिला पुलिसकर्मियों ने पर्यटक को सुपुर्द किया। अपनी मासूम बच्ची को देखकर उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलकने लगे और इसके लिए उन्होंने ताज पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह पूरा घटनाक्रम ताजमहल परिसर का है। मोहब्बत की निशानी ताजमहल को निहारने के लिए शाहजहाँपुर निवासी पर्यटक नूपुर बेगम अपने परिवार के साथ सुबह दस बजे ताजमहल देखने के लिए पहुँची थी। दीपावली की छुट्टियों का आखिरी दिन होने के कारण ताजमहल में भी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ थी। अत्यधिक भीड़ होने के कारण नूपुर बेगम की 3 वर्ष की बेटी बिछड़ गयी। बेटी के बिछड़ जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया तो नूपुर बेगम का रो रो कर बुरा हाल था। महिला पर्यटक को रोता दे पश्चिमी गेट पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल भूपेंद्र ने महिला पर्यटक नूपुर बेगम से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली।

बच्ची के बिछड़ जाने की सूचना पर पश्चिमी गेट पर मौजूद कांस्टेबल भूपेंद्र व ताज सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल रेणुका ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आधा घंटे में बच्ची को ढूंढकर उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के मिल जाने से उत्साहित परिवार के लोगों ने दोनों महिला कॉन्स्टेबल को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Comment