Home » पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दो सिपाही एक बदमाश हुआ घायल

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, दो सिपाही एक बदमाश हुआ घायल

by pawan sharma

आगरा। काफी समय से फरार चल रहे हो कुख्यात बदमाश चाँद उर्फ पिल्लू पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो सिपाहियों को गोली भी लगी तो कुख्यात बदमाश चांद भी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर चांद उर्फ़ पिल्लू को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका एक साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने तुरंत चांद उर्फ बिल्लू को तो इलाज के लिए एसएन तो वहीं इस मुठभेड़ के दौरान घायल हुए दोनों सिपाहियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को कुख्यात बदमाश चांद उर्फ़ पिल्लू से नगदी एक लाख नगदी और सोने चांदी के आभूषण भी बरामद हुई है।

मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के मुगल रोड का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश चांद उर्फ पिल्लू अपने साथी के साथ शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुगल रोड पर उसकी घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाशों ने अपने आप को बचाने के लिए पुलिस पर सीधे फायर करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी फायर करने पड़े। इस मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश चांद और पुलिस के दो सिपाही बुरी तरह घायल हो गए लेकिन पुलिस को बदमाश चांद को पकड़ने में सफलता हाथ लग गई।

मुगल रोड पर हुई इस मुठभेड़ के दौरान कमला नगर क्षेत्र में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। आसपास के लोगों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए थे। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि कुख्यात बदमाश चांद मथुरा जनपद का रहने वाला है और उस पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज है। वह आगरा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था लेकिन उससे पहले ही उसे धर दबोचा।

फिलहाल कुख्यात बदमाश चांद के पकड़े जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है तो वही दोनों घायल सिपाहियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Comment