Agra. आगरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार का शोर मंगलवार शाम को थम गया। प्रचार का शोर थमने के साथ ही अगले दिन यानी बुधवार सुबह से ही प्रशासन ने पोलिंग पार्टियां को रवाना करना शुरू कर दिया। बुधवार सुबह जनपद के तमाम ब्लॉकों पर मतगणना का सामान लेने के लिए कर्मी पहुंचे। गुरुवार सुबह सात बजे से आगरा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो जाएगा।
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह व एसएसपी मुनिराज जी ने भी पोलिंग सेंटरों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मतदाताओं के लिए बूथों पर पेयजल, सफाई, शौचालय व कोविड हेल्प डेस्क के इंतजाम भी किये गए है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आगरा जिले में 15 पोलिंग सेंटर बनाएं गए हैं। यहीं स्ट्रांग रूम हैं जिनमें मतपेटियां रखी जाएंगी। यहीं से पोलिंग पार्टियां भी रवाना हुई। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगा दिया गया है वह बूथों पर जाकर व्यवस्था देख रहे हैं।
जिला अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि जनपद आगरा में 127 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी और कैमरे से भी पैनी नजर रखी जाएगी जिससे मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो और विवाद होने पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार से राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़ी सीमाएं सील कर दी गईं। राजाखेडा (धौलपुर) की सीमा को मंसुखपुरा में, मध्य प्रदेश के मुरैना की सीमा उसैद घाट और नंदगवां घाट पर सील की गई है। इटावा से जुड़ी सीमा कोरथ, कचौराघाट, पारना और फिरोजाबाद से जुड़ी नौरंगीघाट, कमतरी घाट पर बैरियर लगाकर आवागमन रोका जाएगा।
एसएसपी मुनिराज सुपर जोन और जोन बनाए गए हैं। थाना स्तर पर चार मोबाइल टीम रहेंगी। बूथों से 200 मीटर पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा। बूथ पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशियों के बस्ते बूथ से सौ मीटर दूर होंगे। इतना ही नही चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर सील कर दिया है और दोनों प्रदेशों की फोर्स तैनात बॉर्डर पर तैनात है। सुरक्षा के लिहाज से जनपद आगरा में 137 क्लस्टर मोबाइल बनाई गई है। सभी अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पीएसी एवं अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा।