Agra. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। अब 80 साल या उससे उपर के मतदाताओं को मतदान के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा बल्कि वे घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बैलेट पेपर उपलब्ध कराया जाएगा। मत पत्र लोगों के घर डाक से भेजा जाएगा। मतगणना के दिन सुबह आठ बजे तक डाक से मिले मतपत्र को गिनती में शामिल किया जाएगा।
बुजुर्ग मतदाताओं को होती थी खासा परेशानी
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। चुनाव कोई हो लेकिन मतदान में हमेंशा बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर 80 साल के उपर के बुजुर्गों के लिए लाइन में लगकर मतदान करना आसान नहीं होता। तमाम बुजुर्ग मतदान ही नहीं कर पाते हैं। इससे मतदान का प्रतिशत भी कम होता है। इसलिए इस समस्या के समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले कई चुनावों में 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को इसी तरह सहूलियत दी है। आयोग ने मतदान केंद्रों पर वोट देने आने वाले दिव्यांगों की सुविधा के लिए जहां रैम्प, पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया है। वहीं इस बार भी विधानसभा चुनाव 2022 में आयोग बुजुर्गों पर भी मेहरबान नजर आ रहा है। इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
तैयार की जाएगी 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की सूची
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस कार्य के माध्यम से जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में बढ़ने हैं उनके नाम बढ़ाई जा रहे हैं और जिनके कुछ करेक्शन होना है उन्हें भी करेक्शन कराया जा रहा है। पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो जाने के बाद 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की अलग से सूची बनाई जाएगी जिससे इन बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की ओर से डाक मत पत्र से मतदान करने की जो सुविधा दी जाएगी उसे अमल में लाया जाएगा।