Home » एत्माद्दौला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 शातिर अपराधी गिरफ़्तार

एत्माद्दौला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 शातिर अपराधी गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। ऑटो सवारियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए पुलिस के अलाधिकरियों की ओर से चलाए जा रहे अभियान में एत्माद्दौला पुलिस को सफलता हाथ लग गयी है। पुलिस ने अपने मुखबिर से मिली सूचना पर जाल बिछाकर पांच शातिर लुटेरों को नुनिहाई तिराहे से गोयल हॉस्पिटल वाले रोड पर इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से लूट के ऑटो, मोबाइल और हथियार बरामद किए है। पुलिस ने इन शातिर लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया। इस घटना का खुलासा सीओ गोपाल चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

प्रेसवार्ता के दौरान सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि पकड़े गए शातिर लुटेरे एत्माद्दोला क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस चेकिंग के दौरान फरहान पुत्र सिराज खान, जिशान पुत्र सिराज खान, रवि पुत्र रामलखन, बेरुल बसर उर्फ राजा पुत्र जान मोहम्मद, सुनील पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों ने ऑटो सवारियों से लूट की घटनाओं को कबूला है। अभी तक करीब आधा दर्जन घटनाओं का खुलासा हुआ है। पूछताछ कर अन्य घटनाओं और इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचो शतिर से दो ऑटो, 15 मोबाइल, एक पोनिया तमंचा 315 का, दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि शातिर लुटेरे ऑटो को लेकर स्टैंड पर खड़े होते है और यात्रियों को ऑटो में बिठाकर नशीला पदार्थ खिलाकर व तमंचे की नोंक पर लूट करके फरार हो जाते थे। फिलहाल इस गिरोह के पकड़े जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है और ऑटो सवारियों के साथ लूट की घटनाओं पर रोक लगने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Comment