Home » आगरा के इस होटल में चल रहा था गंदा काम, 5 युवतियां 2 युवक लिए हिरासत में

आगरा के इस होटल में चल रहा था गंदा काम, 5 युवतियां 2 युवक लिए हिरासत में

by admin
Dirty work was going on in this Agra hotel, 5 girls detained for 2 youth

आगरा में गलीच धंधे का काम किसी से छिपा नहीं है। आए दिन पुलिस की छापेमारी कार्यवाही में होटल स्वामियों की करतूत उजागर हो रही है। इसी क्रम में रविवार को एसएसपी आगरा और एसपी सिटी आगरा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रकाबगंज पुलिस ने रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज इलाके में मौजूद होटल आर.बी. रेसीडेंसी में छापामार कार्यवाही की गई। इस छापामार कार्यवाही में पुलिस ने गलीज धंधे में शामिल पांच युवतियों और दो युवक को हिरासत में ले लिया है।

सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि इस होटल में वेश्यावृत्ति की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत पर एसएसपी आगरा और एसपी सिटी आगरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। रविवार को थाना रकाबगंज और महिला थाने की पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से कार्यवाही की है।

पुलिस के मुताबिक इस छापामार कार्यवाही में कुछ युवक और कुछ युवतियां भाग जाने में सफल रही हैं। जिनकी पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में आई युवतियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है तो वहीं संभावना है कि इस छापामार कार्यवाही से पूर्व ही होटल संचालक को सूचना मिल गई थी जिसके चलते अन्य युवक और युवतियां फरार होने में कामयाब रही हैं। पुलिस का दावा है कि आगरा में चल रहे अवैध और गलीच धंधे पर लगातार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles