Home » China को छोड़कर Samsung कंपनी अब UP में करेगी निवेश, आएगी नौकरियों की बहार

China को छोड़कर Samsung कंपनी अब UP में करेगी निवेश, आएगी नौकरियों की बहार

by admin

कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान भी दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार है। बता दें कि जर्मनी की कंपनी यूपी के आगरा में अपनी फैक्ट्री स्थापित कर चुकी है। वहीं दक्षिण कोरिया की एक और विख्यात कंपनी चीन छोड़कर अब यूपी में अपनी फैक्ट्री लगाने वाली है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक सैमसंग अब यूपी के नोएडा में बड़ी यूनिट लगाने जा रही है। इससे पहले भी यह कंपनी मोबाइल बनाने की यूनिट लगा चुकी है। सुर्खियों के मुताबिक सैमसंग अब चीन में अपनी सारी यूनिट बंद करके भारत की ओर रुख कर रही है। यह कंपनी भारत में 4000 करोड़ से ज्यादा रुपए का निवेश करने वाली है। वहीं यूपी में औद्योगिक विकास को देखते हुए योगी सरकार ने संसद के इस प्रोजेक्ट को विशेष प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है।

अब यूपी में दुनिया की दिग्गज आईटी कम्पनी सैमसंग टीवी, मोबाइल फोन, टैबलेट, घड़ियों आदि में इस्तेमाल होने वाले डिस्प्ले का उत्पादन करेगी, जिससे उत्तर प्रदेश में लाखों युवाओं के सामने रोजगार के अवसर मिलेंगे।

Related Articles