Home » आगरा सिविल एयरपोर्ट को एयरफोर्स परिसर से बाहर शिफ़्ट करने की कवायद शुरू

आगरा सिविल एयरपोर्ट को एयरफोर्स परिसर से बाहर शिफ़्ट करने की कवायद शुरू

by pawan sharma

आगरा। सिविल एयरपोर्ट आगरा को वायुसेना परिसर से बाहर शिफ्ट करने की प्रक्रिया एक बार पुन: शुरू हो गयी है। जिला प्रशासन के द्वारा धनौली, बल्हेरा व अभयपुरा गांवों की एयरपोर्ट के लिये अतिरिक्त जमीन उपलब्ध करवाने को चिन्हित कर ली है और चालू महीने में ही इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस प्रकार नये सिविल एन्क्लेव के लिये अब 144.05 (52 + 92.50) एकड़ जमीन उपलब्ध हो जायेगी जिस पर इंटरनेशनल मानकों का एयरपोर्ट बनाया जा सकेगा।

एयरपोर्ट डायरेक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल एयरपोर्ट के लिये जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है। प्रशासन के द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तांतरित होते ही प्रोजेक्ट पर शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से नया सिविल एन्क्लेव तैयार होने में न्यूनतम दो साल का समय लगता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की कोशिश रहेगी कि तेजी के साथ योजना का क्रियान्वयन हो। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आगरा प्रोजेक्ट को लेकर अत्यंत गंभीर हैं और चाहते है कि शीघ्रता के साथ काम शुरू हो। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने एक जानकारी में बताया कि प्रोजेक्ट को एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गयी है। नीरी से संबंधित अनुमति औपचारिकता भी शीघ्र ही पूरी हो जाने की संभावना है।

सिविल एयरपोर्ट आगरा का निर्माण शुरू हो जाने की संभावनाएं एक बार पुन: बन चली हैं। सिविल एविएशन विभाग के तहत आने वाली एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा चिन्हित और आगरा के राजस्व प्रशासन के द्वारा चिन्हित लगभग 92.50 एकड़ ( 37.4336 हेक्टेयर ) अतिरिक्त जमीन खरीदने का कार्य इसी माह तक पूरा हो जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक में लिये निर्णय के अनुसार जमीन खरीद के लिये उ प्र शासन के द्वारा 123.59 करोड़ रुपये आगरा प्रशासन को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं। 278 किसानों की यह जमीन चार गुना दर पर खरीद की जानी है।

Related Articles

Leave a Comment