312
फतेहाबाद के बाह रोड बाबा की तिवरिया के पास एक ईको गाडी की टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। वहीं ईको गाडी भी पलट गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईको गाडी संख्या यूपी 80 डीआर 8123 की टक्कर से लटूरी लाल 41 वर्ष पुत्र गंगाराम निवासी गदलपुर थाना नगला सिंधी फिरोजाबाद की मौके पर मौत हो गयी। बताया गया कि लटूरी लाल मानिकपुरा से अपनी बुआ की गमी से लौट रहा था तभी फतेहाबाद-बाह रोड पर बाबा की तिवरिया के पास ईको गाडी ने टक्कर मार दी, साथ ही वह भी पलट गयी।
ईको गाडी किसी स्कूल की बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया।