Home » एक दर्जन सभासदों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

एक दर्जन सभासदों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

by admin

आगरा। एत्मादपुर नगर में विद्युत तारों और विद्युत पोल की स्थिति जर्जर हो चुकी है। कहीं तार मकानों को छू रहे हैं तो कहीं विद्युत पोल गिरने की स्थिति में है। इसी समस्या को लेकर करीब एक दर्जन सभासदों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना दिया।

एत्मादपुर नगर में गलियों में जगह-जगह तार झूलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कहीं विद्युत पोल टूटा पड़ा है। कहीं जुगाड़ से ही तारों को बांध दिया गया है। कई जगह पर तो विद्युत पोल जर्जर अवस्था में खड़े हैं जो कभी भी गिर सकते हैं। इसकी शिकायत सभासदों ने कई बार विद्युत विभाग में की लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद करीब एक दर्जन सभासद विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और विद्युत की स्थिति सही कराने के लिए अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।

वार्ड नंबर 25 के सभासद माधवेंद्र नाथ सिंह उर्फ माधव भैया ने बताया कि उनके वार्ड में लट्ठा टूट जाने के बाद वित्त विभाग के कर्मचारियों ने जुगाड़ से तारों को जोड़ दिया जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की स्थिति बनी हुई है। वहीं वार्ड नंबर 7 के सभासद सोमेंद्र सिंह के अनुसार उनके वार्ड में विद्युतीकरण नहीं किया गया है जिससे लोग करीब 500 मीटर दूर से विद्युत केवल डालकर काम चला रहे हैं।

यह स्थिति किसी एक या दो वार्ड की नहीं है। 25 में से करीब 20 वार्ड की स्थिति इसी तरह की है। यही कारण था कि करीब एक दर्जन सभासदों को धरना देने पड़ा। एत्मादपुर के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने जल्द एसडीओ और जेई से सर्वे कराकर स्थिति सुधारने की बात कही।

Related Articles