आगरा। आगरा में होटल प्रशासन के आगे पुलिस प्रशासन और एडीए प्रशासन बौना साबित हो रहा है । दरअसल मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है। अब आपको पूरा मामला बताते हैं। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के संजय प्लेस इलाके में होटल मेट्रो स्थित है। इस होटल मेट्रो के अंदर बीती रात को चोरी-छिपे तरीके से कंस्ट्रक्शन चल रहा था। बीती रात को चल रहे चोरी छिपे कंस्ट्रक्शन के चलते पानी की पाइप लाइन फट गई। होटल मेट्रो के ठीक नीचे सिमको कंप्यूटर सिस्टम शोरूम स्थापित है। जहां बड़ी मात्रा में लैपटॉप प्रिंटर और अन्य सामान की खरीद फरोख्त की जाती है। सिमको कंप्यूटर सिस्टम के स्वामी खालिद हुसैन के मुताबिक होटल मेट्रो के अंदर चोरी छिपे चल रहे कंस्ट्रक्शन से बीती रात को जब पानी की पाइप लाइन फटी तो सारा पानी सिमको कंप्यूटर सिस्टम शोरूम में पानी भर गया। जिससे शोरोइम में चार लाख का नुकसान हुआ है।
सिमको कंप्यूटर शोरूम में पानी भरने से लैपटॉप प्रिंटर और अन्य सामान खराब हो गया है। जिसकी कीमत चार लाख है। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैठे पहले होटल स्वामी से की तो होटल स्वामी ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित थाना हरीपर्वत पहुंचा। जहां पुलिस ने तहरीर लेकर औपचारिकता पूरी कर दी। इसके बाद पीड़ित की सुनवाई एडीए मे भी नहीं हुई।
चार लाख का नुकसान और होटल प्रशासन के खिलाफ तहरीर, हरीपर्वत पुलिस की सुस्ती। यह दर्शाती है कि शायद होटल स्वामी के आगे आगरा में पुलिस प्रशासन और एडीए बौना है ।पर अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन और एडीए कुंभकरण की नींद से जागता भी है या नहीं।
होटल प्रशासन के आगे बौना हुआ एडीए प्रशासन और पुलिस, कंप्यूटर शोरूम का लाखों का नुकसान
314