Home » अलीगढ़ के बाद आगरा में हिंदूवादियों का ऐलान , देखिये मामला

अलीगढ़ के बाद आगरा में हिंदूवादियों का ऐलान , देखिये मामला

by admin

आगरा। अलीगढ़ में जिला प्रशासन द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाना और सड़कों पर नमाज हनुमान चालीसा को लेकर गरमाया मुद्दा अब आगरा में भी गरमाने लगा है। आगरा में हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले हिंदूवादी नेताओं में अलीगढ़ मुद्दे को लेकर आक्रोश था। जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपने वाले हिंदूवादी नेताओं ने ऐलान कर दिया कि अगर जिला प्रशासन आगरा ने भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए तो खुद हिंदूवादी नेता मस्जिदों से न केवल लाउडस्पीकर उतरवाएँगे। बल्कि प्रशासन ने इस कार्य को रोकने का प्रयास किया तो तेज ध्वनि में मंदिरों में लाउडस्पीकर भी बजायेंगे।

इतना ही नहीं हिंदूवादी नेताओं में आक्रोश नजर आ रहा था। आक्रोशित हिंदूवादी नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर उतारने में प्रशासन की पेंट गीली होती है ।और अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाए। सड़कों पर नमाज पढ़ने से नहीं रोका गया तो हिंदू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी पूरे उत्तर प्रदेश सहित आगरा में सड़के जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा।

इस मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन आगरा भी सतर्क हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट आगरा श्रीकांत अवस्थी का कहना है कि हिंदूवादी नेताओं ने अलीगढ़ मुद्दे को लेकर जिला प्रशासन आगरा को ज्ञापन सौंपा है। जिला प्रशासन आगरा हिंदूवादी नेताओं की यह मांग ऊपर तक पहुंचाएगा और सड़क पर नमाज या हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले या कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment