Home » गृह प्रवेश के दौरान भीड़ ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

गृह प्रवेश के दौरान भीड़ ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

by pawan sharma

आगरा में गृह प्रवेश उस समय अखाड़ा बन गया जब वाद विवाद के बाद भीड़ ने एक युवक को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। युवक को नशे की हालत में बता भीड़ द्वारा जमकर पीटा गया भीड़ का यह अमानवीय चेहरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा की गैलाना गांव में गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था तभी किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया वाद विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद भीड़ ने एक युवक को बुरी तरह पीट ना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक नशे में था। भीड़ में युवक में एक या दो थप्पड़ नहीं बीच सड़क पर खींच खींच कर जमकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह कई लोगों की भी एक युवक को खींच कर इधर उधर ले जा रही है और जमकर पीट रही है। अखाड़े बने गृह प्रवेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment