Home » डंपर ने साईकल सवार कुचला, मौके पर मौत परिजनों ने किया हंगामा

डंपर ने साईकल सवार कुचला, मौके पर मौत परिजनों ने किया हंगामा

by admin

आगरा। थाना ताजगंज के गांव खेड़ा पचगाई में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें डंपर ने एक युवक को कुचल दिया। इस घटना में युवक की जान चली गयी। इस हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और डंपर को पकड़ लिया लेकिन डंपर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन मौके पर पहुँच गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। आलाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

बताया जाता है कि मृतक दीपक पुत्र स्व मुंशीलाल निवासी नगला ड्रोलि कोल्खा थाना ताजगंज सुबह 11 बजे गैस सिलेंडर भराने के लिए घर से साइकिल पर निकला था। खेड़ा पचगाई स्थित एच पी गोदम के पास डम्पर ने युवक को रौंद दिया। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि युवक साईकल पर जा रहा था तभी डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। डंपर का पहिया साईकल सवार के सिर पर से निकल गया औऱ मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पहुचे परिवारीजनों एवं ग्रमीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया। मौके पर पहुँचे सीओ सदर विकास जैसवाल एवं कई थानों की फोर्स ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जा रही है। डंपर को हिरासत में ले लिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles