आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली के एक मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया ।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र मानसिंह के मकान में शनिवार को सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घर के दूसरे हिस्से में भरे भूसे और उपलो में आग पहुंच गई, मकान के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मकान से सभी परिवारीजन सुरक्षित बाहर निकाल आये। ग्रामीणों द्वारा तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया मगर मकान की आग नहीं बुझी। जिस पर मकान की छत के पत्थर पटिया को ग्रामीणों की मदद से ऊपर से निकाला गया। उसके बाद ऊपर से मकान में अंदर पाइप लाइन से पानी डाला गया। काफी देर बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने मकान में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया।
परिजनों के मुताबिक आग से मकान में रखे सोने चांदी के आभूषण, नगद रुपया, अनाज, कपड़े, घरेलू सामान सहित लाखों का अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग के कारण पूरे मकान की दीवारें चटक गई भारी हुए नुकसान को लेकर महिलाएं रोती बिलखती हुई दिखाई दी। परिवार के लोग चिंतित हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार तहसील बाह आगरा