आगरा में मुख्य विकास अधिकारी वैक्सीनेशन अभियान को लेकर गरीबों का निवाला छीनने जा रहे हैं। दरअसल मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से एक आदेश जारी हुआ है ,जिसमें यह कहा गया है कि बिना वैक्सीनेशन और आयुष्मान कार्ड बनवाएं राशन नहीं दिया जाएगा। इस आदेश के जारी होने के बाद ग्रामीण और निम्न वर्ग के लोगों में भूखे मरने का डर सताने लगा है। हर वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन तय है जबकि निम्न वर्ग और ग्रामीणों में साक्षरता और जागरूकता की कमी के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों की अधिक जानकारी नहीं है।
राशन वितरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से एक सूचना जारी हुई है जिसमें राशन डीलर को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
दिशा निर्देश निम्न प्रकार से हैं-
- 45 वर्ष से ऊपर के जो व्यक्ति राशन लेने के लिए आए उनके परिवार के सभी सदस्यों को वैक्सीन लगाए जाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया जाए ।साथ ही वैक्सीन लगाए जाने एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उपरांत राशन उपलब्ध कराया जाए।
- 18 वर्ष से ऊपर के जो भी व्यक्ति राशन लेने आए उनसे कहा जाए कि अगली बार जब राशन लेने आएं तो पूरे परिवार का वैक्सीनेशन होना अनिवार्य है ।
बहरहाल मुख्य विकास अधिकारी के इस आदेश के बाद लाखों परिवारों पर राशन की समस्या का संकट गहरा गया है। मुश्किल की बात तो यह है कि आखिर अगले महीने तक कैसे हर घर का आयुष्मान कार्ड बन सकेगा और अगले महीने तक वैक्सीन भी लाखों परिवारों को क्या लग सकेगी।