Home » लखनऊ एक्सप्रेसवे से जाने वाली रोडवेज़ बसें अब ईदगाह बस स्टैंड से चलेंगी

लखनऊ एक्सप्रेसवे से जाने वाली रोडवेज़ बसें अब ईदगाह बस स्टैंड से चलेंगी

by admin
Roadways buses going from Lucknow Expressway will now run from Idgah Bus Stand

आगरा। शहर में प्रतापपुरा और नामनेर सहित कई स्थानों से संचालित होने वाली प्राइवेट बसों की मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन निगम ने नया कदम उठाया है। इसके तहत अब आठ जून से लखनऊ और कानपुर (वाया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे) जाने वाली समस्त रोडवेज बसें ईदगाह बस स्टैंड से संचालित होंगी। यह बसें वापस लौटकर ईदगाह ही आएंगी। जबकि हाईवे होकर लखनऊ-कानपुर विभिन्न मार्गों की तरफ जाने वाली बस ट्रांसपोर्टनगर स्थित आईएसबीटी से ही मिलेगी।

अभी तक जारी व्यवस्था का फायदा प्राइवेट बसें जमकर उठा रही थीं क्योंकि ईदगाह बस स्टैंड शहर के बीचो बीच स्थित है। जबकि परिवहन निगम अपनी लखनऊ-कानपुर आदि पूर्वी उत्तर प्रदेश के मार्गों की सभी बसें आईएसबीटी से चलाता है जिसका किराया अधिक पड़ता है। इसके अलावा नामनेर एवं प्रतापपुरा से चलने वाली डग्गेमार बसों को अधिक यात्री मिलते हैं। इससे निगम को आर्थिक हानि होती है।

आरएम मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि अब आठ जून से आगरा से लखनऊ और कानपुर (वाया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे) जाने वाली समस्त बसें ईदगाह बस स्टैंड से जाएंगी। प्रतापपुरा एवं नामनेर से पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व गुजरात को अनाधिकृत रूप से बसों का संचालन होता है। इन पर शिकंजा कसने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Related Articles