पिनाहट। थाना मनसुखपुरा के गांव टोडा मे समरसेबिल के खराब हो जाने पर उसकी लाइन को खींच रहा पूरा परिवार भीषण करंट की चपेट मे आ गया जिससे परिवार के करीब 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गये। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही सांसद राजकुमार चाहर और बाह विधायक पक्षालिका सिंह निजी अस्पताल पहुँची जहाँ घायलों का इलाज चल रहा था। सांसद और विधायक ने घायलो के परिजनों से वार्ता की और इस घटना की जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों ने चिकित्सकों से भी उपचार में किसी तरह की लापरवाही न होने की बात कही।
बताया जाता है कि गांव टौडा निवासी राजवीर की घर के बाहर लगी समरसेबिल खराब हो गयी थी जिसे सही करने के लिये परिवार के सभी सदस्य समरसेबिल के लोहे के पाइपों को खीचने में लग गये। समरसेबिल के ऊपर लगे नीम के पेड़ पर गिर्री लगाकर पाइप खींचे जा रहै थे पास मे ही हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई थी। अचानक गिर्री का एक हिस्सा टूटकर हाईटेंशन लाइन के ऊपर गिर गया जिससे समरसेबिल के पाइपों मे भीषण करंट दौड गया। करंट के कारण राजवीर का पूरा परिवार इस करंट की चपेट मे आ गया। भीषण करंट के कारण लोग झुलस गया और झटका लगने के कारण चोटें भी आयी।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की मदद से राजवीर,उम्र 48, कोमल,20 वर्ष दयाशंकर,7 वर्ष शंकर,5 वर्ष नितिन,8 वर्ष, प्रभादेवी 45 वर्ष ,सुनीता 25 वर्ष अनीता 20 वर्ष व सीताराम उम्र 11 वर्ष तत्काल पिनाहट लाया गया किन्तु हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने मना कर दिया जिसके बाद सभी को फतेहाबाद स्थित एस आर हास्पीटल मे भर्ती कराया लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने मना कर दिया जिसके बाद गंभीर घायलों को आगरा लाया गया। इस दौरान आगरा लाते समय कोमल की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।