Home » बारिश-ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा भेज पर खेत लेने वाले किसानों पर पड़ रही है दोहरी मार

बारिश-ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा भेज पर खेत लेने वाले किसानों पर पड़ रही है दोहरी मार

by admin

आगरा के शमशाबाद ब्लॉक के कई गांव में हुई बारिश से आलू, सरसों और गेहूं की फसल पानी में डूब गई हैं, जिससे आलू की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है। किसानों के चेहरे पर अच्छा भाव मिलने से चमक थी।वहीं अब चिंता की लकीरों में बदल गई हैं।

ग्राम ठीपुरी निवासी सतीश चंद्र तोमर कहना है कि मेहनत करके दो बीघा जमीन भेज पर ली थी, उसमें आलू किए थे। पानी पड़ने से आलू हरा हो गया है। मौसम खुलते ही आलू सड़ने लगेगा। रामनिवास रघुवंशी उर्फ राना बाबू कहना यह है, सरकार से जो भी मुआवजा मिलता है वह खेत वालों को मिलेगा। हम तो दोनों तरफ से बर्बाद हो गए और बारिश का पानी आलू के खेतों में भर गया है। पानी भरने से चार-पांच दिन तक कोई खुदाई नहीं हो पाएगी।

ज्यादातर किसानों का कहना है कि बैंक का कर्ज कैसे चुका पाएंगे। सरकार कुछ मुआवजा देकर मदद करें तो हमें बैंक से लिया हुआ कर्ज मैं कुछ राहत मिलेगी। सभी किसानों की सरकार से एक ही मांग है कि जल्द से जल्द नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिया जाए। भेज पर लेने वाले किसानों का भी सर्वे कराकर उन्हें भी मुआवजा दिलाया जाए।

Related Articles