Home » दहेज़ के चलते शादी के 5 दिन बाद ही दुल्हन की हत्या, कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से हुई थी शादी

दहेज़ के चलते शादी के 5 दिन बाद ही दुल्हन की हत्या, कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से हुई थी शादी

by admin
https://moonbreaking.com/minor-murdered-after-gang-rape-truth-in-police-investigation-two-arrested/

आगरा जिले के थाना बरहन में दहेज के कारण एक नवविवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज न देने के एवज में पति व सास ससुर ने मिलकर नव विवाहिता की शादी के 5 दिन ही हत्या कर दी। थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मामला जनपद आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव पास बास अमर सिंह का है। जहां 5 दिन पूर्व हुई शादी के बाद नवविवाहिता को ससुराली जनों ने मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने थाना बरहन में अभियोग पंजीकृत कराया है।

जिला एटा के निवासी राजेश कुमार गिरिराज सिंह निवासी गौशाला रोड जलेसर जिला एटा ने बताया कि बेटी सुनीता ने 10 दिसंबर 2020 को सूरत गुजरात के कोर्ट में दिलीप कुमार पुत्र राकेश सिंह निवासी नगला अमर सिंह जिला आगरा के साथ अपनी मर्जी से शादी की थी। सुनीता के पिता राजेश कुमार ने 17 मार्च 2021 दिन गुरुवार को रीति रिवाज से धूमधाम से बीस लाख रुपए नगद,12 तोले सोना, पांच लाख रुपए का सामान देकर कनक वाटिका गौशाला रोड जलेसर से शादी संपन्न की।

उसके बाद शनिवार शाम को सुनीता ने अपने पिता फोन पर बताया कि उसका पति दिलीप व सास प्रेमिका ससुर राकेश पुत्र महावीर सिंह उसके साथ मारपीट कर रहे हैं और 12 लाख रुपए अतिरिक्त मकान के लिए मांग रहे हैं। सुनीता द्वारा असमर्थता जताने पर सुनीता को मौत के घाट उतार दिया। मायके पक्ष के लोगों को सुनीता का शव एसएन मेडिकल कॉलेज में मिला है। परिजनों ने थाना बरहन में पति दिलीप कुमार सास प्रमिला ससुर राकेश सिंह के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना जैसी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।

दिलीप के परिजन नहीं हुए थे शादी में शामिल-

बास अमर सिंह गांव में चर्चा है कि दिलीप के पिता राकेश सिंह व अन्य परिजन शादी समारोह में शामिल नहीं हुए थे। दिलीप ने अपनी मर्जी से सुनीता के साथ शादी की थी जिससे परिजन खुश नहीं थे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles