Home » शराबी युवक ने विकलांग का ढकेल पलटी, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

शराबी युवक ने विकलांग का ढकेल पलटी, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत

by admin
Drunken youth overturned handicapped, victim complained to police

आगरा जनपद के पिनाहट कस्बे के स्टेट बैंक के पास ठेले पर चने बेच रहे विकलांग युवक से शराबी ने गाली – गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध किया तो शराबी ने ठेला ही पलट दिया। शराबी युवक ने जमकर उत्पाद उत्पात मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार संजू निवासी चचिहा रोड थाना पिनाहट शनिवार को दोपहर स्टेट बैंक के पास ठेले पर चने बेच रहा था। तभी एक शराबी युवक प्रमोद नाम का पैसे लेन-देन को लेकर विकलांग ढकेल मजदूर संजू से गाली गलौज करने लगा, जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो शराबी युवक ने गुस्से में आकर विकलांग युवक की चने की ढकेल को पलट दिया। ढकेल पर रखा सामान जमीन पर गिर गया। शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया जिस कारण पीड़ित विकलांग युवक का हजारों रुपए का नुकसान हो गया।

विकलांग रोते हुए अपने घर पहुंचा, अपनी मां को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल मौके से आरोपी शराबी युवक प्रमोद को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी संदर्भ में थाना प्रभारी पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी का कहना है शराबी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

Related Articles