Home » ताजगंज में एक होटल में लगी आग, पहली मंजिल पर फंसे लोग, फायर विभाग ने किया रेस्क्यू

ताजगंज में एक होटल में लगी आग, पहली मंजिल पर फंसे लोग, फायर विभाग ने किया रेस्क्यू

by admin
Fire in a hotel in Tajganj, people trapped on the first floor, fire department rescued

Agra. ताजगंज थाना( tajganj Thana) क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित ताज विला होटल ( Taj villa hotel)में आग लगने से अफरातफरी मच गई। होटल के भूतल में लगी आग से धुंआ भर गया और होटल में रुके 6 लोग फंस गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस( Agra police) और फायर विभाग को दी गई सूचना मिलते ही फायर विभाग ( fire brigade) और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर विभाग के कर्मचारियों ने प्रथम तल पर फंसे लोगों को सीढ़ी लगाकर खिड़की से उतारने का प्रयास किया लेकिन वह डर के चलते नहीं उतरे। इसके बाद रेस्क़्यू आपरेशन ( rescue operation) चलाया गया और बमुश्किल आग पर काबू पाने के बाद सभी को होटल की सीढ़ियों के रास्ते सकुशल बाहर निकाला गया। सुरक्षित बाहर निकलने पर होटल में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

घटना मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे की है। थाना ताजगंज क्षेत्र में स्थित सपा कार्यालय के पास होटल ताज विला है। सुबह तड़के होटल के भूतल में आग लग गयी। धुंआ पर स्टाफ को जानकारी हुई तो सभी ने दौड़ लगाई। मौजूद स्टाफ ने आग को अपने स्तर पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप लेने लगी तो वहीं धुंआ भरने से स्टाफ में अफरा तफरी मच गई। आग लगने से होटल के प्रथम तल पर कमरों में रुके छह लोग फंस गए। उन्होंने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें और धुंआ भूतल पर आने वाली सीढ़ियाें तक पहुंच गया था। मुख्य द्वार से बाहर निकलने पर आग में फंसने के डर से सभी छह लोग जान बचाने के उद्देश्य से होटल के प्रथम तल पर पहुँच गए। उन्होंने खिड़की खोलकर मदद के लिए गुहार लगानी शुरू कर दी।

इस घटना की सूचना तुरंत फायर विभाग और क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। होटल के बाहर से खिड़की तक सीढ़ी लगाकर प्रथम तल पर फंसे लोगों को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन लोग दहशत के चलते सीढ़ी से नहीं उतरे। फायर ब्रिगेड ने भूतल पर लगी आग को काबू में किया। होटल के अंदर भूतल पर आने वाली सीढ़ियों के रास्ते से बाहर निकाला।

इस दौरान आग लगने के कारणों का तो पता नहीं लग सका लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है। फिलहाल फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही होटल में आग लगने के कारणों का पता लग सकेगा।

Related Articles