Home » नशे में ड्राइविंग कर मारी टक्कर, पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

नशे में ड्राइविंग कर मारी टक्कर, पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

by pawan sharma

आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब इनोवा सवार दबंगो को पकड़ रही क्षेत्रीय पुलिस पर ही दबंगो ने इनोवा चढ़ाने का प्रयास किया। दबंगो की यह करतूत देखकर पुलिस कर्मी बाल बाल बचे तो इनोवा के अनियंत्रित होने से चौराहे पर कई लोग इनोवा की चपेट में आने से बच गए। इनोवा गाड़ी के जवाहर पुल ऑयर लगे जाम में फंस गई तब जाकर यह दबंग लोग पुलिस के हत्थे चढ़े। पकड़ने के दौरान पता चला कि इनोवा चालक और उसमें सवार युवकों ने शराब पी रखी थी और गाड़ी में बीयर की तमाम बोतले पड़ी हुई थी। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई और कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक इनोवा में सवार युवकों ने जमकर शराब पी रखी है और नशे में ड्राइविंग करने के दौरान एक ऑटो व टोरंट की गाड़ी में टक्कर मारने के साथ एक टोरंट कर्मी को बुरी तरंग से पीटकर भाग रहे है। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज रामबाग पुष्पेंद्र कुमार ने चौराहे पर चेकिंग की तो दबंगो ने पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इनकी गाड़ी के जाम में फंसने पर सभी को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए चार लोगों ने शराब पी रखी थी। जब थाने लाकर जब इनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो इनकी गाड़ी से एक दर्जन करीब खाली बियर की कैन और लगभग आधा दर्जन भरी हुई केन बरामद हुई।

पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से जांच की तो गाड़ी से लोहे के डंडे भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए चारों आरोपियों ने पहले तो पुलिस को प्रभाव में लेने के लिए अपने आप को कभी पुलिस तो कभी किसी मीडिया संस्थान से बताने लगे लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर सभी का नशा उतर गया।

पकड़े गए चारों आरोपी राजपुत्र विजेंद्र सिंह पंजाबी बाग दयालबाग, रुधिर पुत्र मुकुट सिंह, जीतू पुत्र माता प्रसाद, सोनू उर्फ राजीव पुत्र कृपाल सिंह थाना न्यू आगरा के दयालबाग के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है।

Related Articles

Leave a Comment