आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पार स्थित एक घर में बिना किसी लाइसेंस के फिनायल और हेयर ऑयल बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसकी सूचना पर ड्रग विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान ज़ब्त माल को सीज़ करने के साथ मकान को सील कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग विभाग की टीम को गुरुवार की शाम सूचना मिली थी कि ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित एक घर में बिना लाइसेंस फिनायल और हेयर ऑयल बनाने का काम किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वहां पर छापामार कार्रवाई की।

ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि अजय केमिकल ड्रग्स के नाम से हरिओम अग्रवाल के द्वारा फर्म को चलाया जा रहा था। छापे के दौरान मौके से उन्होंने बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे हेयर ऑयल और फिनायल को ज़ब्त किया, साथ ही सीलिंग की कार्रवाई की गयी। इस दौरान ड्रग विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।