आगरा। आगरा की जगनेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सत्तर लाख की फिरौती मांगने वाले दवा कारोबारी के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आपको बताते चलें कि बीती 13 जून को आगरा के जगनेर थाना क्षेत्र के कस्बे से दवा कारोबारी कपिल मंगल का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने कपिल मंगल के परिजनों से सत्तर लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। जिसको लेकर एसएसपी आगरा अमित पाठक के निर्देशन में पुलिस की कई टीमें को अपहत सकुशल बरामद करने और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में लगी थी।
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। इससे एक तमंचा और एक बोलेरो बरामद हुई है। यह वही बोलेरो है। जिसमें दवा कारोबारी सत्तर लाख रुपए की मांग की जा रही थी। पुलिस के मुताबिक आगरा के दवा कारोबारी कपिल मंगल को धौलपुर भरतपुर रोड पर स्थित शिव बाबा मंदिर के पास से बरामद कर लिया है।
दवा कारोबारी के बरामद होने के बाद जहां कपिल मंगल के परिजनों में खुशी की लहर है तो वहीं पुलिस अपहरणकर्ता से पूछताछ में जुट गई है।