आगरा। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर उस समय कोहराम मच गया जब सिटी बस के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना के दौरान एक साईकल सवार की साईकल बस के नीचे फंस गई। इस घटना में सिटी बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। बस में मौजूद सभी यात्रियों ने ड्राइवर और परिचालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन मौका पाकर दोनों भागने में सफल हो गए। वहीं घायल लोग भी अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल चले गए।
घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। भगवान टॉकीज से सिटी बस यात्रियों को लेकर निकली थी लेकिन सिटी बस के चालक ने हरिपर्वत के पास से तांडव मचाना शुरु कर दिया और सेंट जोन्स कॉलेज के पास वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इस पूरी घटना में एक वाहन चालक घायल हुआ तो साईकल सवार की साईकल पूरी तरह से टूट गयी। वहीं बस में सवार करीब 10 यात्रियो को चोट आई।
यात्रियों ने बताया कि सिटी बस का चालक नशे में था इसी कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। लोगों का कहना था कि विभाग बिना जांच पड़ताल केे ऐसे नशेबाज ड्राइवर को गाड़ी सौंपकर यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है। इस घटना के बाद से सभी यात्री सहमे हुए है।