Home » ‘डॉ. एमपीएएस गुरु सम्मान’ कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का हुआ सम्मान

‘डॉ. एमपीएएस गुरु सम्मान’ कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों का हुआ सम्मान

by admin

आगरा। सिकंदरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल द्वारा अतुल्य भारत कल्चरल सेंटर में डॉ. एमपीएस गुरु सम्मान का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा जनपद के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के संचालकों, प्रबंधकों, प्रधानाचार्य, अधिकारी, शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सीबीएसई के डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ. रामशंकर, बीबीएस पूर्वाचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुंदर लाल, सीबीएसई नोएडा के सीओई राजेश सेठी, डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चेयरपर्सन स्क्वाइन लीडर एके सिंह ने श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रथम सत्र में सीबीएसई के डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ. रामशंकर ने नेशनल कुरिकुलम फ्रेमवर्क का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक को सीबीएसई द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण, वर्कशॉप, एफडीपी को नियमित तौर पर अटैंड करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को अपनी स्किल्स, शिक्षण क्षमता तथा शिक्षण के तरीकों में आवश्यक सुधार के प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीबीएसई शिक्षकों, प्रधानाचार्यों तथा स्कूल के संचालकों की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।

सीओई सीबीएसई नोएडा राजेश सेठी ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में बताया कि शिक्षकों को विद्यार्थियों के मन से परीक्षा के भय को दूर करने की आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने एक्सपीरिएंशिअल लर्निंग पर जोर दिया।

वीवीएस पूर्वाचल के पूर्व कुलपति प्रो. सुंदर लाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभिभावकों और शिक्षकों की संयुक्त रूप से जिम्मेदारी है कि बच्चे का विकास उसकी अभियोग्यताओं के अनुरूप हो। उन्होंने एनईपी 2020 उन्होंने एनईपी 2020 पर भी चर्चा की।

डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाइन लीडर एके सिंह ने शिक्षा और विद्या के मध्य के अंतर को समझाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से शिक्षकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने इस बात पर भी गर्व की अनुभूति जताते हुए कहा कि डा. एमपीएस गुरु सम्मान का उनके पिता विख्यात शिक्षाविद डॉ. एमपी सिंह जी की स्मृति में किया जा रहा है।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने आयोजन की रूपरेखा व डॉ. एमपीएस गुरु सम्मान की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्रतिवर्ष डॉ. एमपी सिंह की स्मृति में मेधावी शिक्षकों को प्रदान किया जायेगा।

दूसरे सत्र में आगरा के प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को डॉ. एमपीएस गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन योगी चाहर व प्रियंका सेठ ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रबल प्रताप ने धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर डॉ. एमपीएस ग्रुप के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. विक्रांत शास्त्री, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. अनूप गोयल, स्कूल के डीन एकेडमिक एच एल गुप्ता, डीन एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रशेखर, सभी कॉर्डिनेटर, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर अधिकारियों, कर्मचारियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment