Home » डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा से पहले दो केंद्र बदले

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा से पहले दो केंद्र बदले

by admin
Dr. Bhimrao Ambedkar University changed two centers of main examination

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा के दो केंद्र बदले। कल से होनी हैं परीक्षाएं।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं 20 जून से होनी हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विवि प्रशासन ने परीक्षा से पहले अलीगढ़ और हाथरस के दो परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया है। अब नए केंद्रों पर परीक्षा होगी।

इनको किया गया निरस्त
विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर हाथरस के एसडीएस गल्र्स कॉलेज में बनाया गया परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर नारायणी देवी महाविद्यालय सादाबाद को केंद्र बनाया गया है। इसके बाद एसडीएस गल्र्स कॉलेज और मास्टर प्रताप सिंह वर्मा डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी अब नए केंद्र पर परीक्षा देंगे।

अलीगढ़ में यहां होंगी परीक्षाएं
विजया डिग्री कॉलेज हरीरामपुर में बनाए गए केंद्र को भी निरस्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह कॉलेज में परीक्षा होगी। विजया डिग्री कॉलेज में खुद उसी कालेज की छात्राओं और आरपीएम डिग्री कॉलेज कोटा रोड हाथरस के छात्रों का सेंटर था।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment