Home » अग्निवीरों के लिए एयरफोर्स ने जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या है नियम

अग्निवीरों के लिए एयरफोर्स ने जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या है नियम

by admin

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए सबसे पहले गाइडलाइन जारी कर दी है। तीनों सेनाओं में वायुसेना ने सबसे पहले गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत, अग्निवीरों को अपनी चार साल की नौकरी पूरी करनी होगी। इससे पहले वह फोर्स नहीं छोड़ पाएंगे। अगर वे ऐसा करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें अफसर की सहमति लेनी होगी।

साल में 30 दिन की छुट्टी
एयरफोर्स ने साफ किया है कि अग्निवीरों को साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। वे सभी सैन्य सम्मान और पुरस्कार के भी हकदार होंगे। अगर वह बीमार होते हैं तो उन्हें सिक लीव भी दी जाएगी।

सेना दो बजे करेगी प्रेस कांफ्रेंस
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शनो से निपटने के लिए बैठकों का दौर जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार सेना प्रमुखों के साथ बैठकें कर रहे हैं। अब इस योजना में क्या बदलाव होगा या नहीं होगा, इस बार में सेना दो बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment