Home » आगरा विवि के शिक्षक व स्वराज्य टाइम्स के संपादक डाॅ अजय शर्मा का कोरोना से निधन

आगरा विवि के शिक्षक व स्वराज्य टाइम्स के संपादक डाॅ अजय शर्मा का कोरोना से निधन

by admin
Dr. Ajay Sharma, Assistant Professor of Agra University and Editor of Swarajya Times, dies of Corona

आगरा। वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संपादक डॉ. अजय शर्मा का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। पिछले कई दिनों से उनका इलाज जारी था। हालात में सुधार न होने पर उन्होंने शुक्रवार शाम को अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।

डाॅक्टर अजय शर्मा केएमआई में पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। डॉ. अजय शर्मा को सांस लेने में परेशानी होने पर इन्हें सरकार नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें उपाध्याय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन सांस लेने में परेशानी जारी थी। कई दिन उपाध्याय अस्पताल में इलाज चलने के बाद भी राहत न मिलने पर इन्हें पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां पिछले कई दिनों से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

डॉ. अजय शर्मा छात्र जीवन में सेंट जाॅन्स काॅलेज के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने अपने पीछे पुत्र और पत्नी मृदु शर्मा, पुत्र ब्रजेश शर्मा सम्पादक स्वराज्य टाइम्स सहित अन्य परिजनों को रोते-बिलखते छोड़ा है। डाॅक्टर अजय शर्मा के निधन से आगरा के पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त हो गया है।

Related Articles