Home » डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने से जोरदार टक्कर, अब तक 25 लोगों की मौत की जानकारी

डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने से जोरदार टक्कर, अब तक 25 लोगों की मौत की जानकारी

by admin
Double-decker bus and truck collided head-on, 25 people killed so far

लखनऊ से सटे बारबांकी (Barabanki) जिले के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के समीप आउटर रिंग रोड पर एक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो कई लोगों के घायल होने की सूचना है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15-20 लोग घायल है। मृतकों का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक जब ये हादसा हुआ तो बस दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी। आउटर रिंग रोड के किसान पथ पर एक गाय को बचाने के चक्कर में डबल डेकर बस सामने से आ रही बालू से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए। डबल डेकर बस में हादसे से पहले सभी यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद मौके पर हुई लोगों की मौत और घायलों को देखकर वहां चीखपुकार मच गयी। अन्य घायल लोग मदद की गुहार लगाने लगे।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसी बीच गंभीर रूप से कई घायलों ने भी इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश भी दिया है। घायलों को 50-50 हजार मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles