आगरा। आगरा नगर निगम में बुधवार को महापौर नवीन जैन की अध्यक्षता में हुए 16वें अधिवेशन की बैठक में कुत्ते पालने पर भी टैक्स लगाए जाने पर चर्चा हुई। इस मुद्दे को उठाते हुए पार्षद रवि शर्मा ने कहा कि कुत्ते पालना आजकल लग्जरियस लाइफ का हिस्सा बन चुका है जिस तरह से हम लग्जरियस आइटम एसी पर टैक्स चुकाते हैं उसी तरह से पालतू कुत्तों पर भी टैक्स लगना चाहिए।
बताते चलें कि बुधवार को आगरा के नगर निगम कक्ष में निगम अधिकारियों द्वारा बजट अधिवेशन पेश हुआ जिस पर आय व्यय पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर कई पार्षदों ने अपने अपने सुझाव दिए। इस बीच पार्षद रवि शर्मा ने पालतू कुत्तों पर भी टैक्स लगाने की अपनी बात रखी। पार्षद रवि शर्मा का कहना था कि मालिक अपने पालतू कुत्तों के साथ सड़क और पार्कों पर टहलते हैं। इस दौरान पालतू कुत्ते सड़क पर गंदगी भी करते हैं और सड़कों की सफाई निगम कर्मचारियों द्वारा की जाती है इसलिए हमें उनसे टैक्स वसूला चाहिए।
पूरी बात रखते हुए रवि शर्मा ने कहा क्योंकि गाय भैंस द्वारा किए जाने वाले गोबर को हम यूटिलाइज करते हैं लेकिन कुत्तों द्वारा किया गया मल-मूत्र किसी काम का नहीं होता। एक आकलन लगाते हुए उन्होंने कहा कि यदि शहर में 10 हजार घरों में भी पालतू कुत्ते हैं और हम उनसे लगभग एक हजार वसूलते हैं तो नगर निगम की आय एक करोड़ बढ़ सकती है।
महापौर नवीन जैन ने भी उस सुझाव को ठीक बताते हुए कहा कि नगर निगम में पालतू कुत्ता पर टैक्स का प्रावधान है लेकिन अभी तक हम इसे नहीं वसूलते थे लेकिन अब यह परिवारों का लक्ज़री शौक बनता जा रहा है। इसलिए अब पालतू कुत्तों पर भी टैक्स लगाने की तैयारी की जाएगी।