Home » निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने तैयार की रूपरेखा

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने तैयार की रूपरेखा

by admin
DM and SSP prepare a framework for conducting fair and peaceful panchayat elections

Agra. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को जिला अधिकारी पीएन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात अधीनस्थों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तो वहीं लोगों को शांति से मतदान के लिए प्रेरित किया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांति से संपन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने खुद कमान संभाल ली है। जिलाधिकारी पीएन सिंह और एसएसपी मुनिराज ने इन चुनावों को शांति से कराने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है जिसके मद्देनजर दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण किया।

DM and SSP prepare a framework for conducting fair and peaceful panchayat elections

मंगलवार सुबह जिलाधिकारी पी.एन सिंह और एसएसपी मुनिराज शमशाबाद पहुँचे और फिर यहाँ ठेरई, इसौली, एत्मादपुर अजनेरा सहित कई संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और विवाद होने पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए।

जिला अधिकारी ने बताया कि कई ऐसे संवेदनशील मतदान केंद्र जे जहाँ हर बार विवाद होता है। ऐसे केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, वहीं कैमरे से की भी निगरानी की जाएगी।

Related Articles